ब्रिटिश ताज के शासनाधीन पारित अधिनियम GK Notes
Act passed under the rule of the British Crown
भारत शासन अधिनियम - 1858
✅ ब्रिटिश संसद के भारत शासन अधिनियम , 1858 के द्वारा भारत का शासन ब्रिटिश ताज के अधीन कर दिया गया ।
✅ गवर्नर जनरल को अब भारत का वायसराय भी कहा जाने लगा, जो ब्रिटिश ताज का प्रत्यक्ष प्रतिनिधि बन गया ।
✅ लॉर्ड कैनिंग भारत का प्रथम वायसराय बना ।
✅ इस अधिनियम द्वारा ' भारत के राज्य सचिव पद का सृजन किया गया , जिसमें भारतीय प्रशासन पर संपूर्ण नियंत्रण की शक्ति निहित थी । उसकी सहायता के लिए 15 सदस्यीय परिषद के गठन का प्रावधान किया गया ।
भारत परिषद अधिनियम - 1861
✅ भारत परिषद अधिनियम , 1861 के द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया में भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल करने की शुरुआत हुई ।
✅ इस अधिनियम द्वारा मद्रास एवं बंबई की प्रेसीडेंसियों को पुनः विधायी शक्तियां देकर विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई ।
✅ इसने वायसराय को आपातकाल में अध्यादेश जारी करने के लिए अधिकृत किया , जो अधिकतम 6 माह की अवधि तक प्रभावी हो सकता था ।
भारत परिषद अधिनियम - 1892
✅ भारत परिषद अधिनियम , 1892 के माध्यम से केंद्रीय और प्रांतीय विधान परिषदों में अतिरिक्त ( गैर - सरकारी ) सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई ।
✅ केंद्रीय विधान परिषद के भारतीय सदस्यों को वार्षिक बजट पर बहस करने तथा सरकार से 6 दिन की पूर्व नोटिस पर प्रश्न पूछने का अधिकार भी दिया गया , परंतु पूरक प्रश्न पूछने तथा मतदान का अधिकार नहीं था ।
✅ सीमित अर्थों में निर्वाचन पद्धति का आरंभ किया जाना इस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता थी ।
भारत परिषद अधिनियम - 1909
✅ भारत परिषद अधिनियम , 1909 को मार्ले - मिंटो सुधार के नाम से भी जानते हैं ।
✅ इस अधिनियम के द्वारा भारतीयों को विधि निर्माण तथा प्रशासन दोनों में प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया ।
✅ इसके तहत वायसराय की कार्यकारी परिषद में भारतीयों को पहली बार शामिल ( प्रथम - सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ) किया गया । * इस अधिनियम ने केंद्रीय तथा प्रांतीय विधायिनी शक्ति को बढ़ा दिया ।
✅ परिषद के सदस्यों को बजट एवं लोकहित के विषयों की विवेचना करने , प्रस्ताव लाने तथा प्रश्न पूछने के साथ पूरक प्रश्न करने का अधिकार दिया गया । इसमें पृथक निर्वाचन के आधार पर मुस्लिमों के लिए सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया था ।
भारत शासन अधिनियम - 1919
✅ भारत शासन अधिनियम , 1919 को मॉन्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से जाना जाता है ।
✅ इस अधिनियम के द्वारा पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाई गई ।
✅ सांप्रदायिक आधार पर निर्वाचन प्रणाली का विस्तार करते हुए इसे सिक्खों , भारतीय ईसाइयों , आंग्ल - भारतीयों तथा यूरोपियों के लिए भी लागू कर दिया गया ।
✅ इस अधिनियम द्वारा पहली बार केंद्र में द्विसदनीय व्यवस्था स्थापित की गई ।
✅ इस अधिनियम के द्वारा सभी विषयों को केंद्र तथा प्रांतों में बांट दिया गया ।
✅ द्विसदनीय केंद्रीय विधानमंडल समस्त ब्रिटिश भारत के लिए कानून बना सकती थी ।
✅ इस अधिनियम के तहत प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली लागू की गई ।
✅ प्रांतीय विषयों को दो भागों- आरक्षित तथा हस्तांतरित विषयों में बांटा गया ।
✅ इस अधिनियम में पहली बार ' उत्तरदायी शासन ' शब्द का प्रयोग किया गया ।
✅ इसके अंतर्गत एक आयोग का गठन किया जाना था , जिसका कार्य दस वर्ष बाद इस अधिनियम की समीक्षा करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना था ।
भारत शासन अधिनियम - 1935
✅ भारत शासन अधिनियम , 1935 द्वारा सर्वप्रथम भारत में संघात्मक सरकार की स्थापना की गई ।
✅ इस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में द्वैध शासन समाप्त करके केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली लागू की गई ।
✅ भारत में मुद्रा एवं साख पर नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई ।
✅ सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली का विस्तार करते हुए दलित जातियों , महिलाओं और श्रमिकों को इसमें सम्मिलित किया गया ।
✅ इसी अधिनियम के तहत वर्ष 1937 में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई ।
✅ इस अधिनियम द्वारा बर्मा को ब्रिटिश भारत से अलग कर दिया गया तथा दो नए प्रांतों सिंध और उड़ीसा का निर्माण हुआ ।
✅ इसके तहत कुछ प्रांतों में द्विसदनात्मक व्यवस्था की गई ।
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम - 1947
✅ भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 ने 15 अगस्त , 1947 को भारत को स्वतंत्र एवं संप्रभु राष्ट्र घोषित किया ।
✅ इसने वायसराय का पद समाप्त कर दोनों डोमिनयन राज्यों में गवर्नर जनरल का पद सृजित किया ।
✅ इसके अंतर्गत ब्रिटिश शाही उपाधि से ' भारत का सम्राट ' शब्द समाप्त कर दिया ।
ब्रिटिश ताज के शासनाधीन पारित अधिनियम
इस आर्टिकल मे हमने ब्रिटिश ताज के शासनाधीन पारित अधिनियम से संबंधित महवपूर्ण GK के बारे मे जाना है । हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यह GK Notes आपके Exam के लिए महवपूर्ण हो ।
